आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 55वें मैच में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की सटीक लाइन और लेंथ गेंद डालते हुए अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को ईशान किशन (Ishan Kishan) के हाथों कैच आउट करवाया। किशन ने हवा में छलांग लगाते हुए शानदार कैच लपका। वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
पावरप्ले का आखिरी ओवर करने आये बुमराह ने 5वीं गेंद लेंथ बॉल आउटसाइड ऑफ पर तेज गति से डाली। अभिषेक ने इस गेंद पर बिना पैर चलाये ऑफ शॉट खेलने की कोशिश की। हालांकि गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए पीछे गए और ईशान ने शानदार डाइव लगाते हुए एक बेहतरीन कैच लपका। अभिषेक 16 गेंद में एक छक्के की मदद से 11 रन बनाकर आउट हो गए। हैदराबाद ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 56 रन बनाये।
Who else but Bumrah #TATAIPL #MIvSRH #IPLonJioCinema #IPLinMarathi pic.twitter.com/eBRMzTeI9a
— JioCinema (@JioCinema) May 6, 2024
टॉस जीतने के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक ने कहा कि, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। विकेट ताज़ा लग रहा है. नई गेंद के साथ कुछ हो सकता है, उसका फायदा उठाना चाहता हूं। अंशुल कंबोज डेब्यू करेंगे। यह सब गौरव के लिए खेलने, बैज के लिए खेलने के बारे में है। और उन फैंस के लिए जो हर सुख-दुख में हमारे साथ रहे हैं।"