सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी के तूफानी अर्धशतक के बाद इम्पैक्ट प्लेयर वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती की शानदार गेंदबाजी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बुधवार (3 अप्रैल) को विशाखापत्तनम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 106 रनों से हरा दिया। रनों के लिहाज से यह केकेआर की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इस शानदार जीत के साथ ही कोलकाता की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 7 विकेट के नुकसान पर 272 रन का विशाल स्कोर बनाया। जो आईपीएल के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
केकेआर के लिए सुनील नारायण ने 39 गेंदों में 85 रन की पारी खेली, जो उनके टी-20 करियर का सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं आईपीएल में अपनी पहली पारी में युवा अंगकृष रघुवंशी ने 27 गेंदों में 54 रन बनाए। आंद्रे रसेल ने 41 रन औऱ रिंकू सिंह ने 26 रन बनाए।