भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के दो मुकाबलों के शेड्यूल में बदलाव किया है। बोर्ड ने मंगलवार (2 अप्रैल) को बयान जारी कर इसकी आधिकारिक जानकारी दी।
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच का मुकाबला, जो पहले 17 अप्रैल 2024 को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होना था। लेकिन अब यह मैच एक दिन पहले 16 अप्रैल को खेला जाएगा। इसके अलावा गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2024 का मुकाबला 16 अप्रैल 2024 को होना था। लेकिन अब इसे आगे बढ़ाकर 17 अप्रैल 2024 को आयोजित किया जाएगा।
हालांकि बीसीसीआई ने शेड्यूल में बदलाव को कोई कारण नहीं बताया है। लेकिन राम नवमी के चलते कोलकाता पुलिस 17 अप्रैल को केकेआर-राजस्थान के मुकाबले में सुरक्षा मुहैया कराने सक्षम नहीं थी और 19 अप्रैल को बंगाल में आम चुनाव भी होने हैं।
NEWS
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2024
KKR-RR, GT-DC games rescheduled.
Details #TATAIPL https://t.co/O56PJaKKv4