आईपीएल 2024 के 26वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की शानदार गेंदबाजी और डेब्यूटेंट जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) के अर्धशतक की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया। ये दिल्ली की 6 मैचों में दूसरी जीत थी। वहीं लखनऊ की 5 मैचों में ये दूसरी हार थी। ये आईपीएल में दिल्ली की लखनऊ के खिलाफ पहली जीत है।
आईपीएल में लखनऊ ने अभी तक 13 मैचों में 160+ का स्कोर डिफेंड किया था। हालांकि 14वें मैच में दिल्ली के खिलाफ उन्हें 160+ का स्कोर डिफेंड करते हुए हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में लखनऊ ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में क्विंटन डी कॉक की जगह दीपक हुड्डा को खिलाया। दिल्ली ने खलील अहमद की जगह इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में अभिषेक पोरेल को खिलाया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 167 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा नाबाद 55(35) रन आयुष बदोनी के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान केएल राहुल ने 39(22) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और एक छक्का जड़ा। अरशद खान 16 गेंद में 2 चौको की मदद से 20 रन बनाकर नाबाद लौटे।