आईपीएल 2024 के 13वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) ने शानदार डाइव लगाते हुए दिल्ली कैपिटल्स के डेविड वॉर्नर (David Warner) का अद्भुत कैच लपका। ये आईपीएल 2024 में अब तक का सबसे बेस्ट कैच है। उन्होंने ये कैच मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर लपका। डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में खेले जा रहे इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पारी का दसवां ओवर करने आये मुस्तफिजुर रहमान ने तीसरी गेंद वॉर्नर को धीमी गति से फुल स्टंप की ओर डाली। वॉर्नर ने इस गेंद पर रिवर्स स्कूप खेला। हालांकि थर्ड मैन पर खड़े मथीशा पथिराना ने शानदार डाइव लगाते हुए एक हाथ से बेहतरीन कैच लपका और वॉर्नर की शानदार पारी का अंत कर दिया। वॉर्नर ने 35 गेंद में 5 चौको और 3 छक्कों की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ये वॉर्नर का आईपीएल में 62वां अर्धशतक है।
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2024
Matheesha Pathirana takes a one hand diving catch to dismiss David Warner who was on song tonight
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia #TATAIPL | #DCvCSK | @ChennaiIPL pic.twitter.com/sto5tnnYaj
टॉस जीतने के बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि, "हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। विकेट अच्छा दिख रहा है, हम इसे बैटिंग ट्रैक के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं, बोर्ड पर रन बनाना चाहते हैं। मुझे लगता है कि इससे बहुत फर्क पड़ता है, लेकिन हमने यहां अभ्यास किया। हम यहां आए और इस विकेट पर 10 दिन बिताए। प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव- कुलदीप को निगल है इसलिए उनकी जगह पृथ्वी शॉ अंदर आए। रिकी भुई की जगह ईशांत शर्मा आए। हमें बस अच्छा क्रिकेट खेलना है।"