Advertisement

IPL 2024: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को हराकर की Points Table में उलटफेर, CSK नहीं ये टीम है टॉप पर

IPL 2024 Points Table: गुजरात टाइटंस ने रविवार (25 मार्च) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीयर लीग 2024 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 6 रन से हराकर रोमांचक जीत दर्ज है। इसके साथ ही

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 25, 2024 • 08:33 AM
IPL 2024: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को हराकर की Points Table में उलटफेर, CSK नहीं ये टीम है टॉप
IPL 2024: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को हराकर की Points Table में उलटफेर, CSK नहीं ये टीम है टॉप (Image Source: BCCI)
Advertisement

गुजरात पॉइंट्स टेबल में कोलकाता नाइट राइडर्स को पछाड़कर चौथे नंबर पर आ गई है। गुजरात का नेट रनरेट +0.300 और कोलकाता का +0.200 है। वहीं मुंबई हार के बाद     -0.300 नेट रनरेट के साथ सातवें नंबर पर है।

राजस्थान रॉयल्स की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स पर मिली जीत के बाद पहले स्थान पर हैं। वहीं लखनऊ टेबल में सबसे नीचे दसवें नंबर पर है। मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे नंबर पर और पंजाब किंग्स तीसरे नंबर पर काबिज है।

Trending


बता दें कि सभी टीमें मौजूदा सीजन में 1-1 मैच खेल चुकी है। 

गौरतलब है कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। जिसमें साईं सुदर्शन ने 45 रन और कप्तान शुभमन गिल ने 31 रन की पारी खेली। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस 9 विकेट गवाकर 162 रन तक ही पहुंच सकी। डेवाल्ड ब्रेविस ने 38 गेंदों में 46 रन और रोहित शर्मा  ने 29 गेंदों में 43 रन बनाए।

Also Read: Live Score

सुदर्शन को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।



Cricket Scorecard

Advertisement