IPL 2024: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को हराकर की Points Table में उलटफेर, CSK नहीं ये टीम है टॉप (Image Source: BCCI)
IPL 2024 Points Table: गुजरात टाइटंस ने रविवार (25 मार्च) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीयर लीग 2024 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 6 रन से हराकर रोमांचक जीत दर्ज है। इसके साथ ही गुजरात ने पॉइंट्स टेबल में थोड़ा उलटफेर किया है।
गुजरात पॉइंट्स टेबल में कोलकाता नाइट राइडर्स को पछाड़कर चौथे नंबर पर आ गई है। गुजरात का नेट रनरेट +0.300 और कोलकाता का +0.200 है। वहीं मुंबई हार के बाद -0.300 नेट रनरेट के साथ सातवें नंबर पर है।
राजस्थान रॉयल्स की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स पर मिली जीत के बाद पहले स्थान पर हैं। वहीं लखनऊ टेबल में सबसे नीचे दसवें नंबर पर है। मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे नंबर पर और पंजाब किंग्स तीसरे नंबर पर काबिज है।