IPL 2024: राजस्थान की हार से पॉइंट्स टेबल में CSK को हुआ नुकसान, इस गेंदबाज ने जसप्रीत बुमराह से छिनी पर्पल कैप
IPL 2024 Points Table: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने गुरुवार (2 मई) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 1 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले...
CSK को हुआ नुकसान
हैदराबाद की टीम दस मैच में छठी जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है। टीम का नेट रनरेट +0.072 हो गया है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को नुकसान हुआ है, टीम टॉप 4 से बाहर होकर पांचवें नंबर पर आ गई है।
Trending
हार के बावजूद राजस्थान टेबल में टॉप पर बनी हुई है। 10 मैच में राजस्थान की यह सिर्फ दूसरी हार है और टीम का नेट रनरेट +0.622 हो गया है।
CSK Slips To Number 5 After SRH's Win Over Rajasthan Royals!#IPL2024 #SRH #SRHvRR #CricketTwitter pic.twitter.com/r1DMbLkgML
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 2, 2024
ऑरेंज और पर्पल कैप किसके पास
ऑरेंज कैप चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के सिर सजी है। गायकवाड़ के 10 मैच में 63.63 की औसत से 509 रन हो गए हैं, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक जड़े हैं। विराट कोहली कोहली 10 मैच में 500 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
Also Read: Live Score
जसप्रीत बुमराह को पछाड़कर पर्पल कैप पर सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने कब्जा कर लिया है। नटराजन ने अभी तक 8 मैच में 15 विकेट झटके हैं।