Advertisement

IPL 2024: राजस्थान के गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन, पंजाब को 147/8 के स्कोर पर रोका

आईपीएल 2024 के 27वें मैच में राजस्थान रॉयल्स की शानदार गेंदबाजी के आगे पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap April 13, 2024 • 21:19 PM
IPL 2024: राजस्थान के गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन, पंजाब को 147/8 के स्कोर पर रोका
IPL 2024: राजस्थान के गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन, पंजाब को 147/8 के स्कोर पर रोका (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 27वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की शानदार गेंदबाजी के आगे पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी। आखिरी ओवर करने आये ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने मात्र 6 रन दिए और एक विकेट लिया जो आखिरी गेंद पर आया। इस मैच में पंजाब ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में प्रभसिमरन सिंह की जगह आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) को खिलाया। महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेले जा रहे इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

आशुतोष शर्मा ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 16 गेंद में एक चौके और 3 छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली। जितेश शर्मा ने 24 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 29 रन का योगदान दिया। लियाम लिविंगस्टोन ने 14 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाये। जितेश और लिविंगस्टोन ने छठे विकेट के लिए 33 (24) रन जोड़े। अथर्व तायडे ने 12 गेंद में 2 चौको की मदद से 15 रन बनाये। राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट आवेश खान और केशव महाराज ने हासिल किये। एक-एक विकेट ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और कुलदीप सेन को मिला। 

Trending


राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, तनुश कोटियन, ट्रेंट बोल्ट, केशव महाराज, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल। 

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, अथर्व तायडे, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कागिसो रबाडा। 

राजस्थान के इम्पैक्ट खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, आबिद मुश्ताक। 

Also Read: Live Score

पंजाब के इम्पैक्ट खिलाड़ी: राहुल चाहर, आशुतोष शर्मा, विदवथ कावेरप्पा, हरप्रीत भाटिया, नाथन एलिस।


Cricket Scorecard

Advertisement