IPL 2025 GT vs LSG Mid-innings: आईपीएल 2025 के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहली पारी में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 235 रन बना दिए। मिचेल मार्श ने धमाकेदार शतक जड़ा, जबकि निकोलस पूरन ने सिर्फ 27 गेंदों में नाबाद 56 रन ठोके।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 64वें मुकाबले में पारी की शुरुआत से ही लखनऊ का इरादा साफ था खुलकर खेलना है। मिचेल मार्श और एडेन मार्करम ने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 53 रन जोड़ दिए। दोनों की जोड़ी ने गुजरात को शुरुआती विकेट के लिए तरसा दिया।
मार्श ने 10वें ओवर में साई किशोर की गेंद पर छक्का लगाकर सिर्फ 33 गेंदों में फिफ्टी पूरी की। उसी ओवर में हालांकि मार्करम (36) आउट हो गए, लेकिन मार्श का तूफान तब भी नहीं थमा। राशिद खान जैसे स्टार गेंदबाज़ को मार्श ने 12वें ओवर में अकेले 25 रन मारे तीन चौके और दो छक्के। इसके बाद निकोलस पूरन भी रंग में आ गए। दोनों के बीच सिर्फ 28 गेंदों में 50 रन की साझेदारी हो गई।