IPL 2025 Points Table: sमुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने सोमवार (31 मार्च) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 8 विकेट से हरा दिया। मुंबई इंडियंस की तीन मैच में यह पहली जीत है औऱ केकेआर की इतने ही मुकाबलों में दूसरी हार।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद कोलकाता की टीम 16.2 ओवर में 116 रनों पर ढेर हो गएई। जिसमें अंगकृष रघुवंशी ने 26 रन औऱ रमनदीप सिंह ने 22 रन की पारी खेली। टीम के छह खिलाड़ी को दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। इसके जवाब में मुंबई ने 12.5 ओवर में 2 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। मुंबई के लिए रियान रिकल्टन ने 41 गेंदों में नाबाद 62 रन की पारी खेली।
मुंबई इंडियंस की टीम पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर पहुंच गई है, उसका नेट रनरेट +0.309 हो गया है। इस मुकाबले से पहले मुंबई दसवें नंबर पर थी। वहीं केकेआर गिरकर दसवें नंबर पर आ गई है और उसका नेट रनरेट -1.428 हो गया है।