IPL 2025: RCB ने 10 साल बाद जीत से पॉइंट्स टेबल में किया उलटफेर, इनके सिर सजी ऑरेंज औऱ पर्पल कैप (Image Source: BCCI)
IPL 2025 Points Table: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सोमवार (7 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 12 रन से हरा दिया। 10 साल बाद आरसीबी की टीम ने वानखेड़े में कोई आईपीएल मुकाबला जीता है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आऱसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए। जिसमें विराट कोहली ने 42 गेंदों में 67 रन, रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में 64 रन की धमाकेदार पारी खेली।
इसके जवाब में मुंबई की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 209 रन ही बना पाई। मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने 29 गेंदों में 56 रन और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 15 गेंदों मे5 42 रन बनाए।