IPL Auction 2021: आईपीएल 2021 के मिनी ऑक्शन के दौरान मुबंई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने साउथ अफ्रीका के 20 वर्षीय तेज गेंदबाज मार्को जैनसन (Marco Jansen) को टीम में शामिल किया है। मार्को जैनसन को मुबंई की टीम ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपए में ही खरीदने में कामयाबी पाई है। मार्को जैनसन जिसपर मुंबई के अलावा अन्य किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई वह टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।
मार्को जैनसन के आकड़े इस बात के गवाही देते हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जानसन का रिकॉर्ड शानदार है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 20.51 की शानदार औसत के साथ सिर्फ 12 मैचों में 52 विकेट चटकाए हैं। ऐसा पहली बार नहीं है कि मुंबई फ्रेंचाइजी ने किसी युवा खिलाड़ी पर दाव लगाया हो।
इससे पहले आईपीएल 2015 की नीलामी के दौरान उन्होंने युवा हार्दिक पांड्या को बेस प्राइस पर खरीदा था इसके अलावा उन्होंने जसप्रीत बुमराह पर भी भरोसा जताया था। आज बुमराह और हार्दिक जिस मुकाम पर हैं उसमें कहीं न कहीं मुंबई इंडियंस का भी हाथ है। ऐसे में मार्को जैनसन का मुंबई की टीम में शामिल होना किसी नए तूफान का संकेत हो सकता है।
.@ImZaheer: "We were actually surprised to get Marco Jansen for 20 Lakhs. We expected a bidding war."#OneFamily #MumbaiIndians Auction?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#IPLAuction
— Mumbai Indians (@mipaltan) February 18, 2021