Advertisement

रोहित शर्मा ने आईपीएल 2020 के आयोजन को लेकर दिया बड़ा बयान, सुनकर फैंस को होगी खुशी

मुंबई, 27 मार्च| इस समय पूरा देश कोरोनावायरस के कारण 21 दिन के लॉकडाउन से गुजर रहा है और भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इंतजार कर सकता है और समस्या से

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 27, 2020 • 10:19 AM
Rohit Sharma
Rohit Sharma (BCCI)
Advertisement

मुंबई, 27 मार्च| इस समय पूरा देश कोरोनावायरस के कारण 21 दिन के लॉकडाउन से गुजर रहा है और भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इंतजार कर सकता है और समस्या से निपटना ज्यादा जरूरी है। 

रोहित ने अपनी टीम के साथी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ इंस्टाग्राम पर चर्चा करते हुए कहा, "हमें पहले देश के बारे में सोचना चाहिए। मौजूदा स्थिति पहले ठीक होनी चाहिए इसके बाद हम आईपीएल की बात कर सकते हैं। पहले जीवन को सामान्य रास्ते पर आने दो।"

Trending


मंबई के रहने वाले रोहित ने कहा कि उन्होंने पहले कभी अपने शहर को ऐसी स्थिति में नहीं देखा।

रोहित ने कहा, "मैंने मुंबई को पहले इस तरह की स्थिति में नहीं देखा।" उन्होंने यह बात अपने घर की बालकनी में खड़े होकर कही।
 


Cricket Scorecard

Advertisement