Advertisement

अगली बैठक से पहले 14 अप्रैल एडवाइजरी का इंतजार कर रहे हैं आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिक

नई दिल्ली, 2 अप्रैल| कोरोनावायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन टाल दिया गया है। इस समय पूरे भारत में लॉकडाउन लागू है। ऐसे में फ्रेंचाइजी अपनी अगली बैठक के बारे में फैसला लेने से पहले 14

Advertisement
IPL 2020
IPL 2020 (BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 02, 2020 • 08:36 PM

नई दिल्ली, 2 अप्रैल| कोरोनावायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन टाल दिया गया है। इस समय पूरे भारत में लॉकडाउन लागू है। ऐसे में फ्रेंचाइजी अपनी अगली बैठक के बारे में फैसला लेने से पहले 14 अप्रैल को जारी होने वाली सरकार की एडवाइजरी का इंतजार कर रही हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 02, 2020 • 08:36 PM

एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि जब भविष्य को लेकर अनिश्चित्ता हो तो बैठक करने का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने साथ ही कहा है कि एक बार जब लॉकडाउन खत्म हो जाए और सरकार नई एडवाइजरी जारी करे, तब स्थिति साफ होगी।

Trending

अधिकारी ने कहा, "हमने आखिरी बैठक बीसीसीआई मुख्यालय पर की थी और इसके बाद अगली बैठक रद्द हो गई। इसलिए कोरोनावायरस को लेकर सरकार की नीति का पता लगाना जरूरी है। 21 दिन का लॉकडाउन एक बार खत्म हो जाए तो हमें इस पर स्थिति साफ हो जाएगी और हमें पता चल जाएगा कि कोविड-19 से लड़ाई के लिए आगे क्या करना है। एक बार जब यह स्थिति साफ हो जाए तो हम बैठक करेंगे और आगे की राह के बारे में बात करेंगे। मालिक तभी मिल सकते हैं जब एक बार नई एडवाइजरी जारी हो जाएगी।"

ऐसी भी चर्चा है कि आईपीएल बिना विदेशी खिलाड़ियों के हो सकता है क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय सीमाएं बंद हैं। लेकिन एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा कि एक फ्रेंचाइजी को लगता है कि आईपीएल बिना विदेशी खिलाड़ियों के हो सकता है लेकिन बाकी फ्रेंचाइजी विदेशी खिलाड़ी चाहती हैं।

अधिकारी ने कहा, "आपको क्यों लगता है कि अक्टूबर-नवंबर की समय सीमा पर देखा जाना चाहिए? वो इसलिए क्योंकि हम पूरा आईपीएल चाहते हैं जिसमें विदेशी खिलाड़ी भी हों। अगर मान लीजिए कि अंतर्राष्ट्रीय सीमाएं अभी से छह महीने के लिए बंद हो जाती हैं तो भी तब तक खुल जाएंगी। हां, हर फ्रेंचाइजी अपने विचार रखने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन मैं आपको बता दूं कि यह आखिरी विकल्प होगा क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो आईपीएल की भव्यता खत्म हो जाएगी।"

Advertisement

TAGS IPL 2020
Advertisement