IPL 2020 (Google Search)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने आगामी 2020 सीजन के लिए अपना नया लोगो जारी किया है, जिसमें मुख्य प्रायोजक ड्रीम-11 को भी दिखाया गया है। आईपीएल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी में यह लोगो जारी करते हुए हैशटैग के साथ लिखा "ड्रीम11 आईपीएल"
मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस ने भी अपने इंस्टाग्राम पर लोगो जारी किया फ्रेंचाइजी ने कैप्शन में लिखा, "अब गार्ड ले रहै हैं, ड्रीम11 आईपीएल"
ड्रीम 11 को मंगलवार को इस सीजन का आईपीएल-2020 का मुख्य प्रायोजक चुना गया।