Advertisement

आशीष नेहरा बोले,आईपीएल से खिलाड़ियों को मिलेगी 2019 वर्ल्ड कप की तैयारियों में मदद

बेंगलुरू, 17 मार्च (CRICKETNMORE)| पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने से भारतीय खिलाड़ियों को आगामी वर्ल्ड कप की...

Advertisement
Ashish Nehra
Ashish Nehra (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 17, 2019 • 11:06 PM

बेंगलुरू, 17 मार्च (CRICKETNMORE)| पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने से भारतीय खिलाड़ियों को आगामी वर्ल्ड कप की तैयारी करने में मदद मिलेगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के गेंदबाजी कोच नेहरा को लगता है कि आईपीएल के दबाव वाला टूर्नामेंट होने से खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए तैयारी करने में मदद मिलेगी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 17, 2019 • 11:06 PM

नेहरा ने रॉयल चैलेंजर्स के मोबाइल एप लांच कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, "आईपीएल दबाव वाला टूर्नामेंट है। यह अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए भी अच्छा है, इसलिए हर कोई इसमें खेलना चाहता है।" 

Trending

उन्होंने कहा, "आप इस दबाव से होकर वर्ल्ड कप में जा रहे हैं। अगर कोई विराट कोहली को आईपीएल नहीं खेलने के लिए कहता है और वह वर्ल्ड कप के लिए नए सिरे से आते हैं तो मुझे नहीं लगता कि यह ठीक है।" 

39 वर्षीय ने नेहरा ने कहा, "आईपीएल का फाइनल (मई के बीच में) और वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच (पांच जून) के बीच में तीन सप्ताह का गैप है।" 

कस्र्टन ने भी नेहरा का समर्थन करते हुए कहा कि आईपीएल जैसे दबाव वाले टूर्नामेंट में खेलन से भारतीय खिलाड़ियों को फायदा होगा।

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह भारतीय खिलाड़ियों के लिए लाभदायक है क्योंकि आईपीएल दबाव वाला टूर्नामेंट है, इसलिए यह वर्ल्ड कप की तैयारियों के अच्छा है।"

Advertisement

Advertisement