बेंगलुरू, 17 मार्च (CRICKETNMORE)| पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने से भारतीय खिलाड़ियों को आगामी वर्ल्ड कप की तैयारी करने में मदद मिलेगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के गेंदबाजी कोच नेहरा को लगता है कि आईपीएल के दबाव वाला टूर्नामेंट होने से खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए तैयारी करने में मदद मिलेगी।
नेहरा ने रॉयल चैलेंजर्स के मोबाइल एप लांच कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, "आईपीएल दबाव वाला टूर्नामेंट है। यह अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए भी अच्छा है, इसलिए हर कोई इसमें खेलना चाहता है।"
उन्होंने कहा, "आप इस दबाव से होकर वर्ल्ड कप में जा रहे हैं। अगर कोई विराट कोहली को आईपीएल नहीं खेलने के लिए कहता है और वह वर्ल्ड कप के लिए नए सिरे से आते हैं तो मुझे नहीं लगता कि यह ठीक है।"