मैक्सवेल पर जुर्माना, मार्श को मिली चेतावनी
हैदराबाद, 25 अप्रैल | किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आचार संहिता के उल्लंघन के कारण मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगा है। शनिवार को
हैदराबाद, 25 अप्रैल | किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आचार संहिता के उल्लंघन के कारण मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगा है। शनिवार को हुए मैच में हैदराबाद ने पंजाब को पांच विकेट से हराया था।
आईपीएल ने अपने एक बयान में कहा, "मैक्सवेल को लेवल-1 अनुच्छेद 2.1.8, जिसके तहत क्रिकेट उपकरणों का अपमान, मैदान पर मौजूद उपकरणों का अपमान आता है, की बात को स्वीकार किया है और साथ ही मैच फीस के 25 फीसदी जुर्माने को भी स्वीकार किया है।"
बयान में कहा गया है, "आईपीएल में लेवल एक के नियम के उल्लंघन पर मैच रैफरी का फैसला अंतिम होता है।" पंचाब के एक और खिलाड़ी शॉन मार्श को भी नियम के उल्लंघन के चलते चेतावनी मिली है। बयान में कहा गया है, "मार्श ने लेवल-1 के अनुच्छेद 2.1.8 के उल्लंघन की बात को स्वीकार किया है।"
एजेंसी
Trending