Advertisement

धोनी हुए पुणे के, रैना, जडेजा का छुटा साथ

15 दिसंबर, मुंबई (CRICKETNMORE) । आईपीएल के नौवें संस्करण में शामिल की गई 2 नई टीमें पुणे और राजकोट ने मंगलवार को हुए ऑक्सन के तहत टीम पुणे ने महेंद्र सिंह धोनी को 12.5 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने टीम

Advertisement
धोनी हुए पुणे के, रैना जडेजा का छुटा साथ
धोनी हुए पुणे के, रैना जडेजा का छुटा साथ ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 15, 2015 • 12:41 PM

15 दिसंबर, मुंबई (CRICKETNMORE) । आईपीएल के नौवें संस्करण में शामिल की गई 2 नई टीमें पुणे और राजकोट ने मंगलवार को हुए ऑक्सन के तहत टीम पुणे ने महेंद्र सिंह धोनी को 12.5 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने टीम में शामिल कर लिया। तो वहीं सुरेश रैना को राजकोट की टीम ने 12.5 करोड़ में खरीदकर राजकोट के लिए अनबंध कर लिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 15, 2015 • 12:41 PM

महेंद्र सिंह धोनी के साथ स्पिनर अश्विन, रहाणे, स्टीवन स्मिथ औऱ फॉफ डूप्लेसिस को पुणे ने खरीदा है। रविंद्र जडेजा, मैक्कुलम के साथ ब्रावो और जेम्स फॉल्कनर को राजकोट की टीम ने खरीदा है।

Trending

आईपीएल का नौवां संस्करण नौ अप्रैल, 2016 से शुरू होगा।

रैना ने नीलामी के बाद मंगलवार को ट्वीट किया, "सुंदर शहर राजकोट के लिए खेलने के लिए उत्साहित हूं। नए सह-खिलाड़ियों से मिलने और गुजरात से मिलने वाले समर्थन का इंतजार कर रहा हूं।"

पुणे ने भारतीय क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को 'सैकेंड च्वाइस प्लेयर' के रूप में टीम में शामिल किया है और इस टीम में उनके साथ ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी होंगे।

आईपीएल के नौवें संस्करण में शामिल दो नई टीमें पुणे और राजकोट को दो साल के लिए आईपीएल में शामिल किया गया है। चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को दो साल तक निलंबित किए जाने के बाद नई टीमों को शामिल किया गया है।


एक नजर खिलाड़ियों के रकम पर –

    पुणे                                              राजकोट

धोनी- 12.5 करोड़                         सुरेश रैना - 12.5 करोड़

रहाणे- 9.5 करोड़                              जडेजा   -     9.5 करोड़

अश्विन- 7.5 करोड़                         मैक्कुलम –  5.5 करोड़

स्टीवन स्मिथ- 5.5 करोड़                    फॉल्कनर -   7.5 करोड़

फॉफ डूप्लेसिस- 4 करोड़                          ब्रावो -      4 करोड़


फोटो - ट्वीटर (एजेंसी)

Advertisement

TAGS
Advertisement