आयरलैंड क्रिकेट टीम ने भूतकाल में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके फलस्वरूप उन्हें आईसीसी (ICC) ने 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट में पूर्ण सदस्य की मंजूरी दी थी। पूर्ण सदस्य से मतलब यह था कि अब उसे भारत और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों की ही तरह टेस्ट मैच में भी अपना जौहर दिखाने का मौका मिलेगा।
लेकिन, फिलहाल ऐसा होता हुआ नजर आ नहीं रहा है। आयरलैंड क्रिकेट टीम को टेस्ट मैच में अब तक तकरीबन ना के बराबर मौके मिले हैं और यही बात उनके कप्तान एंडी बालबिर्नी (Andy Balbirnie) को भी परेशान कर रही है। एंडी बालबिर्नी ने कहा कि हम टेस्ट खेलते हैं यह सिर्फ नाम जैसा महसूस होता है।
ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत के दौरान एंडी बालबिर्नी ने कहा, 'हम टेस्ट सदस्य हैं, लेकिन यह सिर्फ नाम जैसा ही महसूस होता है। ऐसा दिखता नहीं है। हमनें लॉर्ड्स और मालाहाइड में टेस्ट मैच खेला लेकिन इसके अलावा मुझे टेस्ट टीम का दर्जा सिर्फ नाम दिखता है। तीन साल हो गए हैं लेकिन हमने टेस्ट मैच नहीं खेला है।'