Ireland's Sean Terry announces retirement at 26 (Google Search)
4 जुलाई,(CRICKETNMORE)। आयरलैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज सीन टेरी ने 26 साल की उम्र में क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान कर दिया है। अपनी लाइफ में नया अध्याय शुरू करने के लिए उन्होंने यह चौंकाने वाला फैसला लिया।
सीन टेरी ने आय़रलैंड के लिए 5 वनडे और 1 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला है।
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज पॉल टेरी के बेचे सीन का जन्म साउथेप्टन में हुआ था, जिसके बाद वह युवा आयु में ऑस्ट्रेलिया चले गए। जहां उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए अंडर-19 क्रिकेट खेला। इसके बाद सीन हेम्पशायर और नॉर्थेम्पटनशायर के लिए काउंट्री क्रिकेट भी खेला।