Cricket Image for इरफान पठान के घर आया 'सुलेमान', घर में खुशियों का माहौल (Image Source: Google)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अपने फैंस को एक बार फिर से खुश होने का मौका दे दिया है। पठान दूसरी बार पिता बन चुके हैं और इस बात की जानकारी उन्होंने अस्पताल से एक तस्वीर शेयर करके दी है।
इरफान ने अपने दूसरे बेटे का नाम सुलेमान खान रखा है। गौरतलब है कि इरफान का पहले से ही एक बेटा है, जिसका नाम इमरान खान है। इरफान पहली बार 2016 में पापा बने थे और अब पांच साल बाद वो एक बार फिर से पापा बन चुके हैं।
इरफान ने इस खुशी को अपने ट्विटर अकाउंट से साझा किया है। इरफान ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सफा और मैं हमारे बच्चे सुलेमान खान का स्वागत करते हैं। बच्चा और मां दोनों ठीक और स्वस्थ हैं।'
Safa and me welcome our baby boy SULEIMAN KHAN. Both baby and mother are fine and healthy. #Blessings pic.twitter.com/yCVoqCAggW
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) December 28, 2021