'जितनी हिचकियां अश्विन को आई होगी उतनी किसी को पूरी ज़िंदगी में शायद ही आई हो'
भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा चौथा टेस्ट मुकाबला एक रोमांचक दौर पर पहुंच चुका है। रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और शार्दुल ठाकुर की कमाल की बल्लेबाजी की वजह से भारत ने इंग्लैंड के सामने 368 रनों का
भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा चौथा टेस्ट मुकाबला एक रोमांचक दौर पर पहुंच चुका है।
रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और शार्दुल ठाकुर की कमाल की बल्लेबाजी की वजह से भारत ने इंग्लैंड के सामने 368 रनों का लक्ष्य रखा।
Trending
हालांकि इस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर कई लोग सवाल उठा रहे हैं और सबका यही मानना है कि टीम मैनेजमेंट को दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन को जगह देना चाहिए था।
इंग्लैंड के स्पिनर मोईन अली ने अच्छी गेंदबाजी की और दूसरी पारी में 2 विकेट चटकाए। इसी को मद्देनजर रखते हुए भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने अश्विन को लेकर एक मजेदार ट्वीट किया है।
पठान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा,"ये सिरीज़ में जितनी हिचकियाँ अश्विन को आई होगी उतनी किसी को पूरी ज़िंदगी में शायद ही आई हो!"
ये सिरीज़ में जितनी हिचकियाँ अश्विन को आई होगी उतनी किसी को पूरी ज़िंदगी में शायद ही आई हो! #Ashwin #EngvAnd
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 6, 2021
बता दें कि अश्विन को इस टेस्ट सीरीज में अभी तक मौका नहीं मिला है। यह सीरीज का चौथा टेस्ट मैच है और अभी यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए 1-1 की बराबरी पर चल रही है।