आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के 32वें मैच में न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को 16 रनों से मात देकर 2 महत्वपूर्ण अंक हासिल कर लिए हैं। कीवी टीम की इस जीत में भी लेग स्पिनर ईश सोढी ने अहम भूमिका निभाई। बेशक वो थोड़े महंगे साबित हुए लेकिन उन्होंने स्कॉटलैंड के दो महत्वपूर्ण विकेट भी लिए।
पंजाब के लुधियाना से ताल्लुक रखने वाले सोढी टी-20 वर्ल्ड कप में छाए हुए हैं लेकिन इसी बीच वो एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। मगर इस बार कारण उनकी बॉलिंग नहीं बल्कि उनकी कमेंट्री है। आईसीसी ने सोढी का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि वो हिंदी और इंग्लिश में नहीं बल्कि पंजाबी में कमेंट्री कर रहे हैं।
आईसीसी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सोढी पंजाबी में कहते हैं, 'सत श्री अकाल जी, मेरा नाम इंद्रबीर सिंह सोढी है। मुझे लगता है कि आजकल पंजाबी में भी कमेट्री होनी चाहिए। इसलिए मैं शुरू करने जा रहा हूं, आ जाओ मेरे साथ। गेंदबाज़ ये आ रहा है अंदर, ये शॉट मारी, ओ ऐज्ज लग गया, किक मारी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो।'