भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच कोलकाता में खेले जा रहे तीसरे टी-20 मैच में रोहित शर्मा ने अर्द्धशतक लगाकर फैंस का भरपूर मनोरंजन किया लेकिन वो जिस अंदाज़ से आउट हुए उसने करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया। रोहित को पवेलियन भेजने के लिए सिर्फ और सिर्फ ईश सोढ़ी जिम्मेदार थे।
ईश सोढ़ी ने रोहित शर्मा का ऐसा कैच पकड़ा जो अक्सर आप किसी फील्डर को पकड़ते हुए नहीं देखते हैं। सोढ़ी ने एक हाथ से ये कैच पकड़ा और रोहित की अर्द्धशतकीय पारी का अंत कर दिया।
ये घटना भारतीय पारी के 12वें ओवर में घटित हुई जब रोहित शर्मा ने इस ओवर की दूसरी गेंद पर आगे बढ़कर शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले पर पूरी तरह से नहीं आई और वो गेंद को सीधा मार बैठे। गेंद काफी तेज़ी से जा रही थी लेकिन रोहित शर्मा के इस शॉट के रास्ते में सोढ़ी का हाथ आ गया और यकीन मानिए उनके हाथों में ये कैच ऐसे चिपका मानिए जैसे उन्होंने अपने हाथ में फेविकोल लगाया हो।
— Cricsphere (@Cricsphere) November 21, 2021