IND vs ENG 2nd T20: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत लिया है। इस मैच में डेब्यू कर रहे ईशान किशन ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया है। ईशान किशन बैखोफ होकर बल्लेबाजी कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड भी बना डाले।
ईशान ने अपनी आतिशी पारी में 28 गेंदों पर ही अर्द्धशतक पूरा कर लिया। इस अर्द्धशतक के साथ ही वो टी-20 क्रिकेट में डेब्यू मैच में अर्द्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए। इसके साथ ही वो अपने डेब्यू मैच में चार छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं।
22 साल के ईशान किशन कितने बेखौफ थे इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपना 50 छक्का मारकर पूरा किया था। आदिल रशिद की गेंद पर उन्होंने बिना डरे छक्का लगाया और अपना अर्धशतक बनाया। ईशान किशन को ऐसा करता देखकर विराट कोहली भी खुदको उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाए।