इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले से अपने इंटरनेशनल करियर की शानदार शुरूआत करने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan Debut) ने खुलासा किया है कि मैच से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उनके पास आकर खुलकर खेलने और को दबाव ना लेने को कहा था।
बता दें कि किशन की 32 गेंदों में 56 रनों की धमाकेदार पारी और विराट कोहली के 73 रनों की पारी के चलते भारत ने 13 गेंद बाकी रहते ही इंग्लैंड द्वारा मिला जीत के लिए मिला 165 रनों का लक्ष्य हासिल किया।
किशन ने मैच के बाद मीडिया से बातचीत में कहा,“बतौर क्रिकेटर, कई लोग होते हैं तो सफलता हासिल करने में अलग-अलग रोल निभाते हैं। रोहित भाई ने मुझे मैच से पहले कहा था कि तुम ओपन करोगे, खुलकर खेलना जैसे तुम आईपीएल में खेलते हो। निश्चित तौर पर मैं जब वहां बाहर गया तो थोड़ा नर्वस था। लेकिन जब आप अपने देश का झंडा देखते हैं और नेशनल टीम की जर्सी पहनते हैं तो बस आप यहीं चाहते हैं कि अपना बेस्ट दें।”