मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) आईपीएल 2021 में खराब फॉर्म से झूझ रहे हैं। आरसीबी के खिलाफ रविवार को खेले गए मुकाबले में भी वह सिर्फ 9 रन ही बना सके । ईशान ने यूएई में खेले गए आईपीएल के पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके चलते उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में भी जगह मिली।
किशन ने इस सीजन अब तक 8 मैचों में सिर्फ 107 रन बनाए हैं। बता दें कि अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में किशन भारतीय टीम का हिस्सा है। सिलेक्टर्स ने उन्हें शिखर धवन और श्रेयस अय्यर से ऊपर तरजीह दी है, जो उनसे ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी है।
विराट कोहली ने बढ़ाया जोश
मैच के बाद का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें विराट कोहली मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज ईशान किशन का जोश बढ़ाते रहे हैं। इस दौरान किशन काफी इमोशनल भी दिखाई दिए।