Mumbai Indians को मिला 'जूनियर मलिंगा', Ishan Kishan ने बॉल पकड़कर मचाई खलबली; देखें VIDEO (Image Source: Google)
इंडियन टीम के विकेटकीटर बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishan Kishan) आगामी आईपीएल (IPL 2024) के लिए अपनी टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ जुड़ चुके हैं। इसी बीच MI ने अपने स्टार बल्लेबाज़ का एक मज़ेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें ईशान महान गेंदबाज़ 'लसिथ मलिंगा' (Lasith Malinga) की नकल करते नज़र आ रहे हैं।
MI को मिला जूनियर मलिंगा
मुंबई इंडियंस ने ईशान का ये मज़ेदार वीडियो अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से शेयर किया है जिसमें वो 'यॉर्कर किंग' के नाम से जाने पहचाने जाने वाले श्रीलंका के महान गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा की मज़ेदार अंदाज में नकल करते दिखे।