Ishan Kishan को लेकर आई बुरी खबर, दलीप ट्रॉफी के पहले मैच से हो सकते हैं बाहर (Ishan Kishan)
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishan Kishan) से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईशान किशन चोटिल हो गए हैं और अब वो दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy) के पहले मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
संजू सैमसन की होगी टीम में एंट्री
ईशान किशन के अनंतपुर में होने वाली दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे मुकाबले में टीम डी के लिए खेलने पर संशय है, लेकिन इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं हैं। क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार ईशान किशन चोटिल होने के कारण ये मैच नहीं खेलेंगे और उनकी जगह टीम में विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन को शामिल किया जा सकता है।