Ishan Kishan को लेकर आई बुरी खबर, दलीप ट्रॉफी के पहले मैच से हो सकते हैं बाहर
ईशान किशन से जुड़ी बुरी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार वो चोटिल हो गए हैं और दलीप ट्रॉफी का शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे।
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishan Kishan) से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईशान किशन चोटिल हो गए हैं और अब वो दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy) के पहले मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
संजू सैमसन की होगी टीम में एंट्री
Trending
ईशान किशन के अनंतपुर में होने वाली दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे मुकाबले में टीम डी के लिए खेलने पर संशय है, लेकिन इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं हैं। क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार ईशान किशन चोटिल होने के कारण ये मैच नहीं खेलेंगे और उनकी जगह टीम में विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन को शामिल किया जा सकता है।
आपको बता दें कि हाल ही में ईशान किशन बुची बाबू टूर्नामेंट का हिस्सा बने थे जहां उन्होंने झारखंड टीम की कप्तानी भी की थी। ये भी जान लीजिए कि सिर्फ ईशान किशन ही नहीं, हाल ही में भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के चोटिल होने की भी खबरे सामने आई। सूर्यकुमार यादव भी बूची बाबू टूर्नामेंट का हिस्सा थे और इसी बीच वो चोटिल हुए।
टीम इंडिया में वापसी होगी मुश्किल
गौरलतब है कि आगामी समय में भारतीय क्रिकेट टीम को कई टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। वो बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है, ऐसे में दलीप ट्रॉफी में प्रदर्शन करके भारतीय खिलाड़ी अपनी टेस्ट टीम में जगह पक्की कर सकते हैं। ये ईशान किशन के लिए भी टीम इंडिया में वापसी का अच्छा मौका था, लेकिन अगर वो चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट नहीं खेल पाते तो उनके लिए ये बड़ा झटका होगा।
Ishan Kishan is doubtful for the upcoming season of Duleep Trophy which is scheduled to begin on September 5!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 4, 2024
Start Your SIP Investment Today @ https://t.co/3d1OtHcjHG#SanjuSamson #IshanKishan pic.twitter.com/kGoyp3jM1m
दलीप ट्रॉफी 2024 के लिए सभी चार टीमों का स्क्वाड
टीम ए: शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, विदवथ कावेरप्पा, कुमार कुशाग्र, शास्वत रावत।
टीम बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीसन।
टीम सी: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), बी इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (डब्ल्यूके), संदीप वारियर।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
टीम डी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत,सौरभ कुमार।