श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 से पहले टीम इंडिया को झटका, ईशान किशन हुए बाहर (Image Source: Google)
श्रीलंका के खिलाफ रविवार (27 फरवरी) होने वाले तीसरे और आखिरी टी-28 इंटरनेशनल मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी।
शनिवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच के दौरान किशन के सिर पर गेंद लग गयी थी। लाहिरू कुमारा डाले गए पारी के चौथे ओवर में 146 KMPH की तेज बाउंसर किशन के हेलमेट पर आकर लगी थी। इसके बाद वह काफी असहज दिखाई दिए थे ।
दूसरे टी-20 के समापन के बाद किशन को कांगड़ा के फोर्टिस हॉस्पिटल में चेकअप के लिए ले जाया गया था। जहां उनका सीटी स्कैन कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट में कुछ नही आया है। किशन फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे।