ऱणजी ट्रॉफी: झारखंड के इशांक जग्गी- सौरव तिवारी ने किया ऐसा कमाल, याद आ गई लक्ष्मण- द्रविड़ की जोड़ी !
12 दिसंबर। रणजी ट्रॉफी में खेले जा रहे झारखंड और त्रिपुरा के बीच मैच के दौरान झारखंड के कप्तान सौरव तिवारी और इशांक जग्गी ने वो कमाल कर दिखाया है जो दिल जीतने वाला है। हुआ ये कि त्रिपुरा की टीम
12 दिसंबर। रणजी ट्रॉफी में खेले जा रहे झारखंड और त्रिपुरा के बीच मैच के दौरान झारखंड के कप्तान सौरव तिवारी और इशांक जग्गी ने वो कमाल कर दिखाया है जो दिल जीतने वाला है।
हुआ ये कि त्रिपुरा की टीम ने पहली पारी में 289 रन बनाए जिसके जबाव में झारखंड की टीम अपनी पहली पारी में केवल 136 रन पर आउट हो गई। जिसके बाद त्रिपुरा की टीम ने झारखंड की टीम को फॉलोऑन देकर फिर से बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
Trending
लेकिन दूसरी पारी में भी झारखंड की टीम के 5 विकेट केवल 138 रन पर गिर गए। लेकिन इसके बाद इशांक जग्गी और कप्तान सौरव तिवारी ने जुझारू पारी खेली और संघर्ष दिखाया। दोनों ने शानदार संघर्ष भरी पारी खेलकर हर किसी को द्रविड़- लक्ष्मण की कोलकाता 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान की गई ऐतिहासिक साझेदारी की याद दिला दी।
इशांक जग्गी और सौरव तिवारी ने जबरदस्त साझेदारी की और दोनों ने शतक जमाकर झारखंड की पारी को 8 विकेट पर 418 रन पर ले जाने में सफलता पाई। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 220 रनों की साझेदारी की।
Heculean effort from Jharkhand. Made to follow-on, they lost five wickets before wiping out the deficit. Then @ishank_jaggi and Saurabh Tiwary came up with their version of Dravid-Laxman partnership to set up victory. https://t.co/fBP4g05epD #RanjiTrophy pic.twitter.com/qU3q7xc08T
— Shashank Kishore (@captainshanky) December 12, 2019
इतना ही नहीं त्रिपुरा अपनी दूसरी पारी में लंच तक 5 विकेट 48 रन पर गंवा चुका है। इशांक जग्गी और सौरव तिवारी की पारी ने ना सिर्फ झारखंड की टीम को बढ़त दिलाई बल्कि अब यह मैच जीत भी सकती है।
इशांक जग्गी ने अपने फर्स्ट क्लास करियर का 19वां शतक जमाया तो वहीं सौरव तिवारी ने 17वां शतक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जमाया है।