WATCH: इशांत शर्मा ने 2008 पर्थ टेस्ट में क्यों पहने थे 2 अलग-अलग जूते, खुद किया खुलासा
13 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के नए ऑप्टस स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में मिली जीत से पहले भारत को पिछली जीत साल...
13 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के नए ऑप्टस स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में मिली जीत से पहले भारत को पिछली जीत साल 2008 में पर्थ में ही मिली थी।
मौजूदा टीम में इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा 2008 में पर्थ में जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे। इस मुकाबले में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई के कप्तान रिकी पोटिंग के खिलाफ एक बेहतरीन ओवर फेंका था और उनका विकेट हासिल किया था।
Trending
ये इशांत के करियर के सबसे बेहतरीन ओवर में से एक माना जाता है। इस मुकाबले में इशांत ने दो अलग-अलग जूते पहने थे। हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी आधिकारिक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने अपने उस यादगार ओवर के बारे में बात की है। साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया है कि उस मैच में दो अलग-अलग जूत पहनने के बीच क्या राज था।
Ishant Sharma vs Ricky Ponting relived@ImIshant relives his fiery spell against Ricky Pointing at Perth in 2008. Get the archives out, jog down memory lane, this one's going to give you some serious flashbacks.
— BCCI (@BCCI) December 13, 2018
Full video https://t.co/dJqoLgWFiL #AUSvIND pic.twitter.com/AMiFqAGS7F