वेस्टइंडीज में कोहली ने ये खिलाड़ी दिलाएगा जीत ()
30 जून, नई दिल्ली। अगले महीने शुरू होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बेंगलुरू की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में कोच अनिल कुंबले की देखरेख में कोहली एंड कंपनी जमकर प्रैक्ट्रिस कर रही है।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई 17 सदस्य टीम में केवल चार ही खिलाड़ी ऐसे ही जिनके पास पहले वेस्टइंडीज में खेलने का अनुभव है। जिसमें कप्तान विराट कोहली, मुरली विजय औऱ अमित मिश्रा औऱ इशांत शर्मा शामिल हैं।
नए चीफ कोच अनिल कुंबले का मानना है इस कैरेबियाई दौरे पर इशांत शर्मा भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित होंगे। उन्होंने कहा कि इशांत हमारे गेंदबादी अटैक के अगुआ है और वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका अनुभव हमारे काफी काम आयेगा और गेंदबाजी की मुख्य जिम्मेदारी उनपर ही होगी।