इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा ने ना सिर्फ बल्ले से बल्कि मैदान के अंदर अपनी मज़ेदार बातचीत से भी फैंस को काफी एंटरटेन किया है। ऐसा ही कुछ पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन भी देखने को मिला जब वो कुलदीप यादव के साथ बातचीत कर रहे थे और उनकी बातचीत स्टंपमाइक में रिकॉर्ड हो गई।
ये घटना इंग्लिश पारी के 38वें ओवर में घटित हुई। जैसे ही कुलदीप ने जैक क्रॉली को क्लीन बोल्ड किया वैसे ही जॉनी बेयरस्टो क्रीज़ पर आ गए और बेयरस्टो को पहली गेंद डालने से पहले रोहित कुलदीप के साथ रणनीति बनाने लग गए कि उन्हें जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के खिलाफ कैसी गेंदबाजी करनी है। इस दौरान रोहित हिंदी में कुलदीप को ये कहते नजर आए कि वो बेयरस्टो को कुछ भी डाल सकते हैं।
रोहित का ये मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। आप इस वीडियो को नीचे देख सकते हैं।
— Abhinandan Nahata (@khelgyani_abhi) March 7, 2024