Advertisement

ISL vs MUL, PSL 2023 Dream 11 Team: मोहम्मद रिज़वान को बनाएं कप्तान, 4 बल्लेबाज़ टीम में करें शामिल

PSL 2023 का 24वां मुकाबला इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तांस के बीच पिंडी क्लब ग्राउंड, रावलपिंडी पर खेला जाएगा।

Advertisement
Cricket Image for ISL vs MUL, PSL 2023 Dream 11 Team: मोहम्मद रिज़वान को बनाएं कप्तान, 4 बल्लेबाज़ ट
Cricket Image for ISL vs MUL, PSL 2023 Dream 11 Team: मोहम्मद रिज़वान को बनाएं कप्तान, 4 बल्लेबाज़ ट (ISL vs MUL, PSL 2023)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 07, 2023 • 12:49 PM

Islamabad United vs Multan Sultans, PSL 2023 Dream 11 Team

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 07, 2023 • 12:49 PM

PSL 2023 का 24वां मुकाबला इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तांस के बीच पिंडी क्लब ग्राउंड, रावलपिंडी पर खेला जाएगा। टूर्नामेंट में अब तक इन दोनों ही टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इस्लामाबाद 7 में 5 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल के दूसरे पायदान पर है। वहीं मुल्तान सुल्तांस ने 7 में से 4 जीत हासिल की है। वह पॉइंट्स टेबल पर तीसरे पायदान पर टिकी हुई है।

Trending

इस मुकाबले में मोहम्मद रिज़वान पर दांव खेला जा सकता है। रिज़वान शानदार फॉर्म में हैं और लगातार रन बना रहे हैं। टूर्नामेंट में वह 77.60 की औसत से कुल 388 रन ठोक चुके हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने टूर्नामेंट में 7 मैच खेलकर 1 शतक और 3 अर्धशतक भी ठोके हैं। उपकप्तान के तौर पर आजम खान, टिम डेविड, या इहसानुल्लाह को चुनना एक अच्छा फैसला हो सकता है।

ISL vs MUL: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - मंगलवार, मार्च 07, 2023
समय - 07:30 PM IST
वेन्यू - पिंडी क्लब ग्राउंड, रावलपिंडी

ISL vs MUL, Pitch Report

पिंडी क्रिकेट ग्राउंड पर बल्लेबाज़ों को अच्छी मदद मिलती है। यहां बड़े स्कोर बनते हैं। इस मैदान पर पिछला मुकाबला कराची किंग्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेला गया था जिसमें ग्लैडिएटर्स ने आखिरी ओवर में 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। दोनों ही टीमों ने 160+ रन बनाए थे।

ISL vs MUL: Where to Watch?

यह मुकाबला सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा।

ISL vs MUL Head-to-Head

कुल - 12
इस्लामाबाद यूनाइटेड - 05
मुल्तान सुल्तांस - 07

Islamabad United vs Multan Sultans Dream Team

विकेटकीपर - मोहम्मद रिजवान (कप्तान), आजम खान (उपकप्तान)
बल्लेबाज़ - राइली रूसो, एलेक्स हेल्स, शान मसूद, टिम डेविड
ऑलराउंडर- शादाब खान, फहीम अशरफ
गेंदबाज- इहसानुल्लाह, अब्बास अफरीदी, फजलहक फारूकी

Islamabad United Probable Playing XI

रहमानुल्लाह गुरबाज, एलेक्स हेल्स, कॉलिन मुनरो, आजम खान (विकेटकीपर), आसिफ अली, शादाब खान (कप्तान), फहीम अशरफ, मुबासिर खान, हसन अली, रुम्मन रईस, फजलहक फारूकी

Multan Sultan Probable Playing XI

मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), शान मसूद, राइली रूसो, डेविड मिलर, टिम डेविड, खुशदिल शाह, अनवर अली, उस्मा मीर, अब्बास अफरीदी, समीन गुल, इहसानुल्लाह

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

Advertisement

Advertisement