Advertisement

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली धमाकेदार जीत के बाद युवा श्रेयस अय्यर ने किया ऐलान- ए -जंग

नई दिल्ली, 3 मई | दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वर्षा बाधित मैच में मिली रोमांचक जीत को बेहद खास बताया है। दिल्ली ने बुधवार रात को यहां फिरोज शाह कोटला मैदान पर इंडियन

Advertisement
श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 03, 2018 • 04:58 PM

नई दिल्ली, 3 मई | दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वर्षा बाधित मैच में मिली रोमांचक जीत को बेहद खास बताया है। दिल्ली ने बुधवार रात को यहां फिरोज शाह कोटला मैदान पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में राजस्थान को चार रनों से हरा दिया। बारिश के कारण राजस्थान को 12 ओवरों में 151 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। टीम पूरे ओवर खेलने के बाद पांच विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 03, 2018 • 04:58 PM

दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखिए

अय्यर ने मैच के बाद कहा, "सही मायने में ऐसी परिस्थिति में यह जीत काफी महत्वपूर्ण है। यह दिल धड़काने वाला मैच था। इस विकेट पर अगर 200 का भी होता तो वह भी कम पड़ता। लेकिन, गेंदबाजों ने लय कायम रखी और मैच में हमें वापस लेकर आए।"

कप्तान ने कहा, "हमारी शुरुआत भी शानदार रही, खासकर पंत ने अच्छे औसत से रन बनाए। यदि हम अंत तक खेलते तो स्कोर अलग ही हो सकता था। हमें पता है कि आगे हमें सभी मैच जीतने हैं। हम एक दूसरे पर विश्वास करते हैं।" 

उन्होंने कहा, "कोच रिकी पोटिंग काफी सकारात्मक हैं। आने वाले मैचों को लेकर कोई नकारात्मक नहीं सोच रहा है।" 

Trending

Advertisement

Advertisement