UPDATE: बारिश के कारण मैच में खलल, अब इतने ओवर का होगा मैच Images (Twitter)
21 नवंबर। भारत और आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों के बीच गाबा मैदान पर जारी टी-20 मैच बारिश के कारण रोक दिया गया है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने बारिश आने तक 16.1 ओवरों मे तीन विकेट पर 153 रन बनाए थे। स्कोरकार्ड
ग्लेन मैक्सवेल 23 गेंदों पर चार छक्कों की मदद से 46 तथा मार्कस स्टोइनिस 18 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाकर नाबाद हैं।
स्कोरकार्ड
इसके अलावा आस्ट्रेलिया के लिए कप्तान एरॉन फिंच ने 27 जबकि क्रिस लिन ने 37 रनों का योगदान दिया है। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने दो और खलील अहमद ने एक सफलता हासिल की है।
Some bad news from the Gabba. It's pouring down at the moment and play has been suspended.
— SPN- Sports (@SPNSportsIndia) November 21, 2018
AUS 153/3 (16.1)
1st #AUSvIND T20I LIVE on SONY SIX and SONY TEN 3.#ChhodnaMat #SPNSports