आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इटली क्रिकेट टीम ने अपनी 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। यह टूर्नामेंट इटली के लिए खास होने वाला है, क्योंकि टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने जा रही है। चयन में सबसे ज्यादा चर्चा साउथ अफ्रीका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके जॉन-जॉन स्मट्स की एंट्री को लेकर है। उनकी मौजूदगी से टीम को अनुभव और मजबूती मिलने की उम्मीद है।
शनिवार, 17 जनवरी को इटली क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम घोषित की। यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा। इटली की यह पहली टी20 वर्ल्ड कप एंट्री होगी, जिसे देश के क्रिकेट इतिहास का बड़ा पल माना जा रहा है।
टीम की कमान अनुभवी खिलाड़ी वेन मैडसन को सौंपी गई है, जो इस ऐतिहासिक अभियान में इटली की अगुवाई करेंगे। हालांकि स्क्वॉड में सबसे बड़ा नाम जॉन-जॉन स्मट्स का है, जो इससे पहले साउथ अफ्रीका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं। स्मट्स ने 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 6 वनडे मुकाबले साउथ अफ्रीका के लिए खेले हैं।