भारत ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा ने अपील ना करने के कारण साथी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की गर्दन पकड़कर उन्हें अपील करने के लिए समझाया था। इस घटना का वीडियो खूब वायरल हुआ था और अब टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। सूर्यकुमार ने बताया है कि आखिर यह घटना क्यों घटी थी।
वह बोले, 'कभी-कभी डीआरएस की आवाज पीछे तक नहीं जाती है और एज की आवाज राइट लेफ्ट में अच्छे से आती है। उनका वो अलग ही बेंटर हैं। रोहित और दिनेश एक दूसरे को कई सालों से जानते हैं ऐसे में इतना मस्ती मज़ाक बनता हैं।' बता दें कि यह घटना मस्ती मज़ाक में की गई थी।
हाल ही में इस घटना पर पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने भी अपना रिएक्शन दिया था। उथप्पा का कहना था कि अक्सर दिनेश कार्तिक मैदान पर काफी रिलैक्स हो जाते हैं। जब उन्हें यह पता होता है कि बल्लेबाज़ आउट है तो वो काफी रिलैक्स दिखते हैं। यही वज़ह है जो भी रोहित शर्मा ने किया वह बिल्कुल सही था। उन्होंने दिनेश कार्तिक को चेतावनी दी और कम से कम अपील करने को कहा।
— Bleh (@rishabh2209420) September 20, 2022