Advertisement

433 दिन बाद इंटनेशनल क्रिकेट में लौटे डेविड वॉर्नर रन ने विजयी पारी खेलकर कही ये बात

ब्रिस्टल, 2 जून (CRICKETNMORE)| इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के बाद पहली पारी में ही नाबाद 89 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी वर्ल्ड कप में शानदार जीत दिलाने वाले सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का कहना है कि शीर्ष स्तर पर...

Advertisement
David Warner
David Warner (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 02, 2019 • 11:00 AM

ब्रिस्टल, 2 जून (CRICKETNMORE)| इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के बाद पहली पारी में ही नाबाद 89 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी वर्ल्ड कप में शानदार जीत दिलाने वाले सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का कहना है कि शीर्ष स्तर पर वापस आकर उन्हें अच्छा महसूस हो रहा है। वॉर्नर ने 433 दिन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 02, 2019 • 11:00 AM

वॉर्नर ने 131 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए 114 गेंदों पर आठ चौके लगाए और मैन आफ द मैच चुने गए। उनकी इस शानदार बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को सात विकेट से हराकर खिताब बचाने के अपने अभियान का जोरदार आगाज किया।

Trending

मैच के बाद वॉर्नर ने कहा, "वापस आकर अच्छा लगा। मैं इस वापसी के लिए शारीरिक और मानसिक तौर पर तैयार था। मैंने वापसी के लिए काफी मेहनत की थी।"

वॉर्नर को गेंद के साथ छेड़खानी के मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा था। उस मामले में पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ भी दोषी करार दिए गए थे। अब दोनों ने एक साल के बाद वापसी की है। वानर्र ने वापसी से पहले आईपीएल में ढेरों रन बनाए। दूसरी ओर, स्मिथ ने भी काफी रन बनाए थे। वह राजस्थान रायल्स टीम के कप्तान भी रहे थे।

Advertisement

Read More

Advertisement