Jack Edwards Catch: बिग बैश लीग 2023-24 टूर्नामेंट लगभग अपने आखिरी पड़ाव तक पहुंच गया है। बीते शुक्रवार (19 जनवरी) को BBL का प्लेऑफ मुकाबला सिडनी सिक्सर्स और ब्रिसबेन हीट (Sydney Sixers vs Brisbane Heat) के बीच खेला गया था जिसमें सिडनी सिक्सर्स की टीम ने 39 रनों से जीत हासिल की और फाइनल में अपनी जगह बना ली। इसी बीच सिडनी के हरफनमौला खिलाड़ी जैक एडवर्ड्स (Jack Edwards) ने एक करिश्माई कैच पकड़ा जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
पलक झपकते ही लपका कैच
जैक एडवर्ड्स का ये कैच ब्रिसबेन हीट की इनिंग के 17वें ओवर में देखने को मिला। ब्रिसबेन के लिए स्पेंसर जॉनसन बैटिंग कर रहे थे। इस ओवर की तीसरी गेंद पर जॉनसन ने एक तेज तर्रार सीधा शॉट खेला। यहां एडवर्ड्स ने भी फुर्ती दिखाई और अचानक ही गोली सी रफ्तार से निकलती गेंद को अपने दाएं हाथ से लपक लिया।
NO WAY! Jack Edwards, that’s gotta be catch of the tournament! #BBL13 pic.twitter.com/Jzo8owbFly
— KFC Big Bash League (@BBL) January 19, 2024