Jack Leach All Time XI: इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज जैक लीच ने अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। अपनी स्पिन गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड के लिए कई मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले लीच ने अपनी प्लेइंग इलेवन में अपने ही देश यानी इंग्लैंड के खिलाड़ियो पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है।
जैक लीच की प्लेइंग इलेवन में 6 इंग्लैंड के खिलाड़ी शामिल हैं। जैक लीच ने अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन में टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं जताया है। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर जैक लीच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हैं वहीं सचिन के अलावा भी अन्य किसी भारतीय खिलाड़ी को जैक लीच ने अपनी टीम में जगह नहीं दी है।
जैक लीच ने अपनी टीम का कप्तान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी क्रिस रोजर्स को बनाया है। जैक लीच की टीम में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने अपनी टीम में सचिन तेंदुलकर के अलावा ब्रायन लारा, ग्लेन मैक्ग्रा और शेन वॉर्न जैसे दिग्गज को भी शामिल नहीं किया है। जैक लीच ने जोस बटलर को अपनी टीम का विकेटकीपर बनाया है।
