Jack Leach Injured, IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच हैदराबाद में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है जहां मेजबान टीम ने पहली इनिंग में 436 रन बनाकर इंग्लिश टीम पर 190 रनों की बढ़त बनाई है। इंग्लैंड की टीम मुश्किलों में है और उनकी ये मुश्किलें कम होने का नाम भी नहीं ले रही। दरअसल, हैदराबाद टेस्ट के बीच अब इंग्लिश टीम के अनुभवी स्पिन गेंदबाज़ जैक लीच (Jack Leach) चोटिल हो गए हैं।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज़ी के कोच जीतन पटेल ने खुद लीच के चोटिल होने का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि हैदराबाद टेस्ट के पहले दिन लीच को फील्डिंग के दौरान घुटने पर चोट लगी थी और दूसरे दिन भी ऐसा ही हुआ। यही वजह है वो फील्डिंग करते हुए थोड़ा जूझते नजर आ रहे हैं।'
Will This Test Go To Day 4?
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 27, 2024
Live #INDvENG Score @ https://t.co/1wqExvqQFc pic.twitter.com/inMNrizhbZ
जीतन पटेल ने लीच के बारे में बातचीत करते हुए ये भी कहा कि लीच की ये चोट गंभीर हो सकती है। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि लीच हैदराबाद टेस्ट में आगे गेंदबाजी कर पाते हैं या नहीं। ये भी जान लीजिए कि इंग्लैंड को भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ये एक लंबी सीरीज है ऐसे में मेहमान टीम ये बिल्कुल नहीं चाहेगी कि उनका मुख्य खिलाड़ी सीरीज के बीच से ही बाहर हो जाए।