Advertisement
Advertisement
Advertisement

टेस्ट गेंदबाज रैंकिंग में 7वें पायदान पर पहुंचे जडेजा

दुबई, 21 दिसम्बर | भारत के हरफनमौैला क्रिकेटर रवींद्र जडेजा सोमवार को जारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा टेस्ट गेंदबाज रैंकिंग में एक पायदान के लाभ के साथ सातवें पायदान पर पहुंच गए। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल

Advertisement
टेस्ट गेंदबाज रैंकिंग में 7वें पायदान पर पहुंचे जडेजा
टेस्ट गेंदबाज रैंकिंग में 7वें पायदान पर पहुंचे जडेजा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 21, 2015 • 07:02 PM

दुबई, 21 दिसम्बर | भारत के हरफनमौैला क्रिकेटर रवींद्र जडेजा सोमवार को जारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा टेस्ट गेंदबाज रैंकिंग में एक पायदान के लाभ के साथ सातवें पायदान पर पहुंच गए। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन शीर्ष टेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं। स्टेन के बाद भारत के ही स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर काबिज हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 21, 2015 • 07:02 PM

अश्विन और जडेजा हरफनमौला खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी शीर्ष पांच में बने हुए हैं, जिसमें अश्विन शीर्ष पर हैं। उनके बाद बांग्लादेश के शकिब अल हसन दूसरे स्थान पर और जडेजा पांचवें स्थान पर हैं।

Trending

सोमवार को संपन्न हुए हेमिल्टन टेस्ट में 108 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाने वाले न्यूजीलैंड के केन विलियमसन टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए। इसके साथ ही वह न्यूजीलैंड के दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए जिन्हें टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान मिला है। इससे पहले ग्लेन टर्नर को यह उपलब्धि हासिल हुई थी। विलियमसन के बाद इंग्लैंड के जोए रूट दूसरे स्थान पर हैं। लेकिन इस सूची में शीर्ष-10 में किसी भी भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है।

टेस्ट टीम रैंकिंग में साउथ अफ्रीका 114 अंकों के साथ शीर्ष पर बनी हुई है, जबकि भारतीय टीम 110 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर कायम है।

टेस्ट टीम रैंकिंग :

1. साउथ अफ्रीका 114 अंक

2. भारत 110 अंक

3. आस्ट्रेलिया 109 अंक

4. पाकिस्तान 106 अंक

5. इंग्लैंड 99 अंक

6. न्यूजीलैंड 99 अंक

7. श्रीलंका 89 अंक

8. वेस्टइंडीज 76 अंक

9. बांग्लादेश 47 अंक

10.जिम्बाब्वे 5 अंक

टेस्ट बल्लेबाज रैंकिग :

1. केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) 889

2. जोए रूट (इंग्लैंड) 886

3.एबी डीविलियर्स(दक्षिण अफ्रीका)881

4.स्टीवन स्मिथ (आस्ट्रेलिया) 874

5.डेविड वार्नर (आस्ट्रेलिया) 863

6.यूनुस खान (पाकिस्तान) 826

7.हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका) 810

8.एंजेल मैथ्यूज (श्रीलंका) 808

9.एलेस्टर कुक (इंग्लैंड) 803

10.मिस्बाह-उल-हक (पाकिस्तान) 764

टेस्ट हरफनमौला खिलाड़ी रैंकिंग :

1. रविचंद्रन अश्विन (भारत) 406

2. शाकिब अल-हसन (बांग्लादेश)384

3. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) 315

4. वेर्नोन फिलेंडर(दक्षिण अफ्रीका)298

5. रवींद्र जडेजा (भारत) 259

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement