Advertisement
Advertisement
Advertisement

स्मार्ट व्यवसायी और असली बंगाल टाइगर थे डालमिया : अली बाकर

जोहांसबर्ग, 22 सितम्बर| साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेट बोर्ड के प्रबंध निदेशक अली बाकर ने जगमोहन डालमिया की सराहना करते हुए उन्हें स्मार्ट व्यवसायी और सच्चे मायनों में बंगाल टाइगर, जिन्होंने क्रिकेट जगत को आर्थिक रूप

Advertisement
Jagmohan Dalmiya was a smart businessman, ultimate
Jagmohan Dalmiya was a smart businessman, ultimate ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 22, 2015 • 01:01 PM

जोहांसबर्ग, 22 सितम्बर| साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेट बोर्ड के प्रबंध निदेशक अली बाकर ने जगमोहन डालमिया की सराहना करते हुए उन्हें स्मार्ट व्यवसायी और सच्चे मायनों में बंगाल टाइगर, जिन्होंने क्रिकेट जगत को आर्थिक रूप से शक्तिशाली बनाया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष डालमिया का रविवार को 75 वर्ष की आयु में देहांत हो गया।

एक वेबसाइट ने सोमवार को अली बाकर के हवाले से कहा, "90 के दशक में मैं उनके काफी करीब रहा। मैं अब तक ऐसे किसी व्यक्ति से नहीं मिला जो अन्य खेल प्रशासकों को अपनी बात मनवाने के लिए इस कदर आग्रही रहा हो।"

बाकर ने कहा, "वह एक स्मार्ट व्यवसायी थे और क्रिकेट आज की तारीख में जिस कदर आर्थिक रूप से शक्तिशाली हो चुका है, इसके बारे में उन्होंने ही सोचना शुरू किया। उनके शब्दकोश में 'ना' शब्द था ही नहीं। वह सच्चे मायनों में बंगाल टाइगर थे। 1991 में हमने पच्चीसियों बार बात की होगी और हमारे बीच अच्छी मित्रता पनप गई थी। उन्होंने जून में होने वाली बैठक में दक्षिण अफ्रीका की वापसी के प्रस्ताव पर बीसीसीआई में समर्थन जुटा लिया था।"

बाकर ने खुलासा किया कि डालमिया न सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में साउथ अफ्रीका की वापसी के हिमायती थे, बल्कि यह भी चाहते थे कि हम विश्व क्रिकेट में फिर से अपनी पहचान कायम करें।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 22, 2015 • 01:01 PM

(आईएएनएस)

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement