बिग बैश लीग 2023 के दूसरे मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स का सामना मेलबर्न रेनेगेड्स हो रहा है। इस मैच का नतीजा कुछ भी हो लेकिन एक खिलाड़ी ने इस मैच में अपनी बल्लेबाजी से जमकर लाइमलाइट लूटी और इस खिलाड़ी का नाम है जेक फ्रेजर-मैक्गर्क। 21 साल के इस खिलाड़ी ने कुछ महीने पहले सिर्फ 29 गेंदों में शतक लगाकर सुर्खियां बटोरीं थी और अब उन्होंने बीबीएल के इस सीजन के अपने पहले ही मैच में ऐसी बल्लेबाजी की है जिसने फैंस को अपनी कुर्सियों से उठने पर मज़बूर कर दिया।
सिक्सर्स ने ये मैच जीतने के लिए रेनेगेड्स के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन रेनेगेड्स ने 39 के स्कोर पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन तभी नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए जेक फ्रेजर-मैक्गर्क ने ऐसा गदर मचाया कि हर कोई देखता रह गया। मैक्गर्क अपने अर्धशतक से चूक गए लेकिन 24 गेंदों में खेली गई 48 रनों की इस पारी ने दुनिया को ये बता दिया कि ये खिलाड़ी लंबी रेस का घोड़ा है।
मैक्गर्क ने अपनी इस पारी के दौरान 5 चौके और 3 लंबे छक्के लगाए। इन 3 छक्कों में से एक छक्का तो इतना लंबा था कि गेंद स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी। मैक्गर्क के बल्ले से ये निकला शॉट इतना प्यारा था कि हर कोई बस देखता ही रह गया। आप इस लंबे छक्के को नीचे देख सकते हैं।
OUT OF THE GROUND!!!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 8, 2023
Jake Fraser-McGurk you star #BBL13 #GoldenMoment @BKTtires pic.twitter.com/qfcOm2LtYD