Cricket Image for जेम्स एंडरसन ने जीता दिल,घुटने से खून निकलने के बावजूद करते रहे गेंदबाजी (Image Source: Twitter)
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) भले ही भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन सिर्फ एक विकेट लेने में कामयाब रहे लेकिन उन्होंने घुटने से खून निकलने के बावजूद गेंदबाजी जारी रखी।
द मिरर ने रिपोर्ट में कहा, "एंडरसन भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान गेंदबाजी करते वक्त गिर गए थे और उनके घुटने में कट आया था तथा उनकी पैंट में खून लगा हुआ दिखा। चोटिल होने के बावजूद एंडरसन ने गेंदबाजी जारी रखी।"
प्रशंसकों ने भी 42वें ओवर के दौरान एंडरसन के घुटने से निकल रहे खून को देखा। एक यूजर ने लिखा, "एंडरसन के पैर से खून निकल रहा है।"