इंग्लैंड के खिलाफ यहां ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार शुरुआत के बावजूद टीम इंडिया संकट में घिरी हुई नजर आ ऱही है। भारतीय टीम ने पहली पारी में शानदार शुरूआत करते हुए लंच ब्रेक तक एक विकेट पर 97 रन बना लिए थे और लग रहा था कि भारत एक बड़ी लीड लेने में कामयाब हो जाएगा लेकिन रोहित के आउट होने के बाद ट्रेंटब्रिज में जेम्स एंडरसन शो देखने को मिला।
एंडरसन ने पहले चेतेश्वर पुजारा को आउट किया और उसकी अगली ही गेंद पर भारतीय कप्तान विराट कोहली को आउट करके पूरे स्टेडियम में जोश का संचार कर दिया। एंडरसन की पहली ही गेंद पर कोहली स्टंप्स के पीछे जॉस बटलर के हाथों लपके गए।
इस दौरे पर सभी को कोहली और एंडरसन के बीच जंग देखने का इंतज़ार था लेकिन एंडरसन ने ये जंग कब जीत ली किसी को भी पता नहीं लगा। कोहली पलक झपकते ही आउट हो गए और ये सात साल और 12 टेस्ट में पहला मौका है जब जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में आउट किया है।
No wicket of kohli in the tour of 2018 !... redemption for Anderson #ViratKohli #indvseng #cricket pic.twitter.com/I386SREQH8
— Madhan|kl stan acc (@networkissue_) August 5, 2021