भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कल से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। ऐसे में इंग्लैंड ने एक दिन पहले 20 वर्षीय स्पिनर खिलाड़ी शोएब बशीर (Shoaib Bashir) को दूसरे टेस्ट मैच के लिए चुनी गयी प्लेइंग XI में शामिल किया है। ये इस युवा खिलाड़ी का डेब्यू मैच है और उन्हें चोटिल स्पिनर जैक लीच की जगह टीम में शामिल किया गया है। वहीं 19 साल के स्पिनर रेहान अहमद (Rehan Ahmed) भी इस मैच में खेलेंगे। इंग्लैंड ने इस मैच के लिए 41 वर्षीय तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। ऐसे में जनरेशन गैप साफ नजर आ रहा है। एंडरसन टेस्ट क्रिकेट तब से खेल रहे है जब बशीर और अहमद पैदा भी नहीं हुए थे।
दो दशक से भी अधिक समय पहले एंडरसन के जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू के बाद से बशीर इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने वाले 99वें खिलाड़ी होंगे। इंग्लैंड के लिए रेहान अहमद डेब्यू करने वाले 96 और टॉम हार्टले 99वें खिलाड़ी थे। बशीर, अहमद और हार्टले तीनों ही भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं इनका साथ 41 साल के जेम्स एंडरसन देंगे।
The Longevity of James Anderson! #INDvENG #England #India #Anderson #ShoaibBashir #RehanAhmed pic.twitter.com/CDp7sZMdV1
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 1, 2024
बशीर, जिन्होंने केवल 6 फर्स्ट क्लास मैच खेले है और 10 विकेट लिए है। उनका जन्म मई 2003 में एंडरसन द्वारा लॉर्ड्स में अपनी पहली कैप जीतने के पांच महीने बाद हुआ था। वहीं अहमद 13 अगस्त 2004 को पैदा हुए थे। अहमद ने इंग्लैंड के लिए अभी तक 2 टेस्ट मैच खेले है और 30.56 की औसत से 9 विकेट लिए है।